द फॉलोअप डेक्सः
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है। अब कैबिनेट गठन की तैयारी है। लेकिन अब तक कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय नहीं लिया गया है। दो नाम को लेकर आपसी रार छिड़ी गई है। कुछ घंटे पहले तक यह तय था कि सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला सीएम बनाया जाएगा। पार्टी भी ऐसा ही चाहती है लेकिन शाम तक पूरा माहौल बदल गया है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार अब जिद्द पर अड़ गये हैं कि वह सीएम बनेंगे। सुबह तक खबर थी कि वह डिप्टी सीएम, केपीसीसी प्रेसीडेंट और दो मिनिस्ट्री लेकर मान गए हैं। लेकिन अब वह किसी प्रपोजल को मानने को तैयार नहीं हैं। डीके आलाकमान से कह रहे हैं कि वह लोकसभा की 20 से 22 सीटें जितवा सकते हैं।
अब प्रियंका मनाने जाएंगी
बता दें कि सोनिया और राहुल गांधी ने डीके को काफी मनाने का प्रयास किया है लेकिन वह नहीं माने हैं। अब कुछ देर में प्रियंका गांधी उनसे मुलाकात करने वाली हैं। फिलहाल शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों पर रोक लगा दिया गया है। डीके की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात हुई। उन्होंने डीके से कहा कि दो साल सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बना देते हैं इसके बाद 3 साल के लिए उन्हें सीएम बना दिया जाएगा। लेकिन इस शर्त पर भी डीके राजी नहीं हुए। डीके यह भी नहीं चाहते कि कर्नाटक में तीन डिप्टी सीएम बने। उनका मानना है कि इससे फैसले नहीं लिए जा सकेंगे और गुटबाजी बढ़ेगी। उधर सीएम के नाम की घोषणा होने से पहले शिवकुमार के समर्थक राहुल गांधी के रेसीडेंस के सामने जुट गए डीके के नाम का नारा लगाने लगे। इधर सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनकी तस्वीरों पर पर दूध चढ़ाना शुरू कर दिया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT